दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Netanyahu Modi Discuss : मोदी, नेतन्याहू ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की

इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ संबंधों को मजबूत करने को लेकर बातचीत की. इस बारे में इजराइल के पीएमओ ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बात हुई.

Israeli PM Netanyahu spoke to PM Narendra Modi
इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की

By

Published : Feb 8, 2023, 10:20 PM IST

यरुशलम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के उनके समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को दोनों देशों के बीच निकट और महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने की इच्छा व्यक्त की. पिछले साल दिसंबर में नेतन्याहू के सत्ता में लौटने के बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर दूसरी बार बातचीत हुई. इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई.

पीएमओ के एक बयान में कहा गया, 'दोनों नेताओं ने इजराइल और भारत के बीच करीबी और महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.' बयान में कहा गया है, 'दोनों नेताओं ने प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के क्षेत्र में देशों के बीच सहयोग को और गहरा करने की इच्छा व्यक्त की.' मोदी ने 11 जनवरी को बातचीत में नेतन्याहू को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच निरंतर सहयोग के महत्व पर जोर दिया.

नेतन्याहू (73) ने पिछले साल 29 दिसंबर को छठी बार इजराइल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. पिछली बातचीत के दौरान, मोदी ने नेतन्याहू को पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर भारत आने के लिए आमंत्रित किया था. बता दें कि दिसंबर 2022 में इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग को सूचित किया था कि गठबंधन वार्ता के 38 दिनों के बाद उन्होंने सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की है. इस पर उन्हें सरकार बनाने के लिए कहा गया था. वहीं कई पार्टियों ने नेतन्याहू को इस शर्त पर भी समर्थन दिया है कि वे विवादस्पद कानूनों को नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले ही पारित करेंगे.

ये भी पढ़ें -बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर इस्राइल के पीएम बनेंगे

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details