लंदन : बीबीसी ने एक किशोर को अश्लील तस्वीरों के लिए पैसे भुगतान करने के आरोप में अपने एक एंकर को सस्पेंड कर दिया है. वरिष्ठ ब्रिटिश राजनेताओं द्वारा त्वरित जांच के आग्रह करने के बाद बीबीसी ने ये कदम उठाया. द सन अखबार के मुताबिक, बीबीसी का ये एंकर कई सालों से एक किशोर से यौन तस्वीरों की मांग कर रहा था और जिसके लिए वह उसे पैसे भी देता रहा. बताया जा रहा है कि उक्त प्रेजेंटर एक जाना-पहचाना एंकर है, जिसका शो लाखों लोग देखते हैं. लेकिन अब बीबीसी ने इस आरोप के बाद एंकर को ऑफ एयर करते हुए सस्पेंड कर दिया है.
द सन अखबार ने पीड़ित की मां का हवाला देते हुए बताया कि उन्होंने कई आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. मई में बीबीसी से उन्होंने इस बारे में शिकायक की थी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की और एंकर ऑन एयर होता रहा. अखबार ने आरोप लगाया है कि एंकर ने 2020 में किशोर को अश्लील तस्वीरों के लिए 35,000 पाउंड (45,000 रुपये) दिए थे. उस वक्त किशोर की उम्र 17 साल थी. हालांकि, ब्रिटेन में यौन सहमति की उम्र 16 साल है, लेकिन 18 साल से कम उम्र के किसी भी शख्स की अश्ली तस्वीरें बनाना या लेना अपराध माना जाता है.
इधर, बीबीसी ने अपने बयान में कहा कि उसे पहली बार मई में ऐसी शिकायत मिली थी कि उनके सामने एक अलग प्रकृति के नए आरोप सामने रखे गए थे. उन्होंने कहा, "बीबीसी आरोपों को गंभीरता से लेता है, चाहे वह किसी भी तरह का हो और हमारे पास आरोपों से सक्रियता से निपटने के लिए मजबूत आतंरिक प्रक्रियाएं मौजूद हैं." उन्होंने यह भी बताया कि अपने प्रोटोकॉल के अनुरूप बाहरी अधिकारियों के संपर्क में भी हैं, लेकिन इस बात को जाहिर नहीं की कि वह पुलिस थी या नहीं. बीबीसी ने आश्वस्त किया, "ये मामला पेचीदा है और ब्रॉडकास्ट जल्द से जल्द इसकी सही तरीके से जांच और तथ्यों को प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है. हम अपने पुरुष स्टाफ के निलंबन की पुष्टि करते हैं."