ढाका : बांग्लादेश के एक न्यायाधिकरण ने सात साल पहले दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव के पास एक प्रमुख नौसैन्य ठिकाने के अंदर स्थित एक मस्जिद पर बम हमले के लिए प्रतिबंधित जेएमबी संगठन के पांच आतंकवादियों को बुधवार को मौत की सजा सुनाई. जिन आतंकवादियों को मौत की सजा सुनाई गई है उनमें एक पूर्व नौसैनिक भी शामिल है.
अदालत के अधिकारियों ने कहा कि चटगांव आतंकवाद रोधी न्यायाधिकरण के न्यायाधीश अब्दुल हलीम (Judge Abdul Halim) ने फैसला सुनाया. फैसला सुनाए जाने के दौरान पांच में से चार दोषी कटघरे में थे. फैसला पांचवें आतंकवादी की अनुपस्थिति में सुनाया गया क्योंकि वह अभी फरार है. सभी दोषी प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) से संबद्ध हैं.