दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सितंबर की शुरुआत में भारत आ सकती हैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना: मोमेन

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सितंबर की शुरुआत में भारत की यात्रा पर सकती हैं. बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ ए. के. अब्दुल मोमेन ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Bangladesh PM Sheikh Hasina may visit India in early September: Momen
सितंबर की शुरुआत में भारत आ सकती हैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना: मोमेन

By

Published : Jun 21, 2022, 7:21 AM IST

ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर सितंबर की शुरुआत में नई दिल्ली की यात्रा कर सकती हैं. बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ ए. के. अब्दुल मोमेन ने सोमवार को यह जानकारी दी. इससे पहले गत अप्रैल में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर संक्षिप्त आधिकारिक यात्रा पर बांग्लादेश गये थे.

भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की सातवीं बैठक में शामिल होने के बाद नई दिल्ली से वापस आने पर हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मोमेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री के नई दिल्ली यात्रा की संभावित तारीख सितंबर के पहले 10 दिन के भीतर हो सकती है.'

ये भी पढ़ें- इजराइल में भंग होगा सत्तारूढ़ गठबंधन, देश में फिर चुनाव तय

उन्होंने कहा कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत के दौरान प्रस्तावित सुझायी गई तिथियों पर प्रधानमंत्री कार्यालय विचार कर सकता है. गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर (Minister of External Affairs S jaishankar) ने गत अप्रैल में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की, जिन्होंने दोनों पड़ोसियों के बीच संपर्क के महत्व को रेखांकित करते हुए भारत के पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम और त्रिपुरा के लिए अपने देश के चटगांव बंदरगाह के इस्तेमाल की पेशकश की. चटगांव बंदरगाह बांग्लादेश का मुख्य बंदरगाह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details