भारतीय सीमा से लगे कस्बे से आ रही ट्रेन में आगजनी; चार लोगों की मौत, कई घायल : अधिकारी - बांग्लादेश ट्रेन
Benapole Express Train Fire : ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के गोपीबाग में एक इंटरसिटी बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 9:05 बजे हुई. ट्रेन के कम से कम पांच डिब्बों में 'उपद्रवियों' ने आग लगा दी.
बांग्लादेश में एक ट्रेन के पांच डब्बों में आग लग गई.
बांग्लादेश में बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से 4 की मौत
ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार एक ट्रेन में आगजनी के बाद दो बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. कई अन्य घायल हो गए. ट्रेन भारतीय सीमा से लगे तटीय शहर बेनापोल से आ रही थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह घटना देश में आम चुनाव से दो दिन पहले हुई है जिनका मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने बहिष्कार किया है. यह घटना रात करीब नौ बजे हुई, जिसमें पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे शहर बेनापोल से परिचालित होने वाली बेनापोल एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगा दी गई.
घटना के वक्त ट्रेन अपने गंतव्य स्थल ढाका के कमलापुर रेलवे स्टेशन के करीब थी. अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता शाहजहां शिकदर ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि अभी तक हमने चार शव बरामद किए हैं. तलाश अभी भी जारी है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन में लगभग 292 यात्री सवार थे जिसमें से अधिकांश भारत से घर लौट रहे थे. ट्रेन के गोपीबाग इलाके में पहुंचते ही इसमें आग लगा दी गई.
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अपराध करने वाले लोगों ने खुद को यात्रियों के रूप में प्रदर्शित किया होगा. इसके अलावा, ढाका रेलवे पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक अशरफ हुसैन ने कहा कि उन्हें रात 9:07 बजे के आसपास आपातकालीन सेवा नंबर से आग लगने की सूचना मिली. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, पुलिस अधिकारियों को अभी भी डर है कि लोग ट्रेन के अंदर फंसे हो सकते हैं.