दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Bangladesh bus accident: बांग्लादेश में बस तालाब में गिरने से 17 की मौत, 35 घायल - बस तालाब में गिरने से 17 मौत 35 घायल

बांग्लादेश में एक भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत जबकि 35 अन्य घायल हो गए. हादसा एक बस के अनियंत्रित होकर तालाब में गिरने की वजह से हुआ.

Bangladesh 17 killed 35 injured as bus falls into pond
बांग्लादेश में बस तालाब में गिरने से 17 की मौत, 35 घायल

By

Published : Jul 23, 2023, 8:26 AM IST

ढाका: बांग्लादेश के झालाकाथी सदर उपजिला के छत्रकंडा इलाके में शनिवार को एक बस के तालाब में गिर जाने से तीन बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए. जीवित बचे लोगों ने दुर्घटना के लिए चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने यह भी कहा कि बस क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी हुई थी, जिसके कारण दुर्घटना हो सकती है.

बशर स्मृति परिबाहन की बरिशाल जाने वाली बस में 52 यात्रियों की क्षमता के मुकाबले 60 से अधिक यात्री सवार थे. बस सुबह 9:00 बजे के आसपास पिरोजपुर के भंडरिया से निकली और करीब 10:00 बजे बरिशाल-खुलना राजमार्ग पर छत्रकांडा में सड़क किनारे तालाब में गिर गई. जीवित बचे मोहम्मद मोमिन ने कहा, 'मैं भंडरिया से बस में चढ़ा. बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. उनमें से कुछ यात्री गलियारे में खड़े थे. मैंने ड्राइवर को सुपरवाइजर से बात करते देखा. अचानक बस सड़क से उतर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई.'

मोमिन ने कहा, 'सभी यात्री बस के अंदर फंस गए थे. क्षमता से अधिक यात्री होने के कारण बस तुरंत डूब गई. मैं किसी तरह बस से बाहर निकलने में कामयाब रहा.' एक रिपोर्ट के अनुसार, बरिशाल डिविजनल कमिश्नर एमडी शौकत अली ने पुष्टि की कि सभी 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के कपड़ा बाजार में भीषण आग लगी, दमकल कर्मियों समेत 8 घायल

पुलिस ने कहा कि ज्यादातर पीड़ित पिरोजपुर के भंडरिया उपजिला और झलकाठी के राजापुर इलाके के निवासी हैं. बांग्लादेश में बस दुर्घटनाएं आम हो गई हैं. रोड सेफ्टी फाउंडेशन (आरएसएफ) के मुताबिक, सिर्फ जून में कुल 559 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. दुर्घटनाओं में 562 लोग मारे गए और 812 अन्य घायल हुए. बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश भर में 207 मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में 169 लोग मारे गए, जो कुल मौतों का 33.75 प्रतिशत है. रिपोर्ट के मुताबिक, 78 महिलाएं और 114 बच्चे थे.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details