दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Balakot Air Strike Anniversary: पाकिस्तान पर युद्ध थोपा गया तो सेना दुश्मन को देगी मुंहतोड़ जवाब - शहबाज शरीफ - बालाकोट हवाई झड़प की वर्षगांठ

भारत और पाकिस्तान की वायुसेनाओं की हवाई झड़प की वर्षगांठ पर पाकिस्तान ने कहा है कि हम एक शांतिप्रिय राष्ट्र हैं, लेकिन अगर हम पर कभी भी युद्ध थोपा गया तो पाकिस्तान लड़ने के लिए हमेशा तैयार है.

Balakot Air Strike Anniversary
बालाकोट एयर स्ट्राइक की बरसी

By

Published : Feb 27, 2023, 10:59 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के असैन्य और सैन्य नेतृत्व ने सोमवार को कहा कि अगर शांतिप्रिय राष्ट्र पर युद्ध थोपा गया, तो सशस्त्र बल दुश्मन से लड़ने के लिए तैयार हैं. भारत और पाकिस्तान की वायुसेनाओं की हवाई झड़प की वर्षगांठ के मौके पर पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सशस्त्र बल ने ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट के दौरान सशस्त्र बलों द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस को सलाम किया.

इसमें कहा गया कि इस दिन स्मरण रहे कि हम जहां एक शांतिप्रिय राष्ट्र हैं, वहीं अगर हम पर कभी भी युद्ध थोपा जाता है, तो पाकिस्तान के सशस्त्र बल न केवल मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा के लिए, बल्कि दुश्मन से लड़ने के लिए हमेशा तैयार हैं. सेना ने आगे कहा कि भ्रम में आकर कोई भी दुस्साहस किये जाने का पाकिस्तान के सशस्त्र बल पूरी ताकत से मुंहतोड़ जवाब देंगे. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय राष्ट्र है, लेकिन रक्षा के अपने दायित्व के प्रति सचेत भी है.

पढ़ें:Presidential Candidate Nikki Haley: निक्की हेली का पाकिस्तान और चीन को विदेशी सहायता देने पर बड़ा बयान, मची खलबली

उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बहाने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के भारतीय उल्लंघन का करारा जवाब देने के लिए आज देश पीएएफ को भरपूर सम्मान देता है. हम सभी के साथ शांति का लक्ष्य लेकर चलते हैं, लेकिन हमें राष्ट्र रक्षा के अपने उद्देश्यों का भी ख्याल है. इस बारे में किसी को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details