कैनबरा :ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 21 मई को चुनाव कराने का आह्वान किया है. यह चुनाव चीन की आर्थिक दादागीरी, जलवायु परिवर्तन और कोविड-19 महामारी समेत कई अन्य मुद्दों पर लड़ा जाएगा. मॉरिसन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्राध्यक्ष महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के प्रतिनिधि गवर्नर-जनरल डेविड हर्ले से चुनाव की तारीख निर्धारित करने की सिफारिश की. मॉरिसन के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव गठबंधन चौथी बार तीन साल का कार्यकाल हासिल करने की कोशिशों में जुटा है.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से ऐसी सरकार के साथ बने रहने का अनुरोध किया, जिसके शासन के तहत किसी भी आधुनिक अर्थव्यवस्था के मुकाबले महामारी से सबसे कम मौतें हुईं. मॉरिसन ने कहा, 'यह चुनाव ऐसी सरकार के चयन के लिए है, जिसे आप जानते हैं और जो आपके लिए काम कर रही है. वहीं, विपक्ष में विपक्षी लेबर पार्टी है, जिसे आप नहीं जानते.'
मॉरिसन ने 2019 में हुए पिछले चुनाव में अपने नेतृत्व वाले गठबंधन को मामूली अंतर से जीत दिलाई थी. हालांकि, चनाव पूर्व सर्वेक्षणों में विपक्षी दल ऑस्ट्रेलियन लेबर पार्टी को लगातार आगे बताया जा रहा था. लिबरल पार्टी की अगुवाई वाला गठबंधन इस बार भी ज्यादातर सर्वेक्षणों में पीछे चल रहा है, लेकिन कई विश्लेषकों ने चुनाव में कांटे की टक्कर होने का अनुमान जताया है.
पिछली बार जब चुनाव हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया भीषण गर्मी और सूखे का सामना कर रहा था. वह साल ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणपूर्वी जंगलों में लगी भीषण आग के साथ खत्म हुआ था, जिसमें कम से कम 33 लोगों की झुलसने, जबकि 400 से अधिक लोगों की धुएं के कारण मौत हो गई थी. उस समय मॉरिसन की हवाई में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने की काफी आलोचना की हुई थी, क्योंकि उनका गृह नगर सिडनी जहरीले धुएं की गिरफ्त में था. लोगों के आक्रोश के बाद वह बीच में ही छुट्टियों से लौट आए थे.
एंथनी अल्बानीस प्रधानमंत्री चुनाव की दौड़ में शामिल
एंथनी अल्बानीस 'ऑस्ट्रेलियन लेबर पार्टी' के उम्मीदवार के तौर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को चुनावों में टक्कर देने के लिए तैयार हैं. एंथनी का बचपन अभावों में बीता थी, वह अपनी मां को सरकार से मिलने वाली पेंशन से पले-बढ़े. अल्बानीस का जब जन्म हुआ, उस समय उनकी मां अविवाहित थीं. ऑस्ट्रेलिया में 1960 के दशक में रूढ़िवादी कामकाजी वर्ग के किसी रोमन कैथोलिक परिवार के लिए यह आम बात नहीं थी और इसे समाज में अनुचित समझा जाता था. ऐसे में अल्बानीस को बचपन में यह बताया गया था कि इटली मूल के उनके पिता कार्लो अल्बानीस की यूरोप में आयरलैंड-ऑस्ट्रेलियाई मूल की उनकी मां मैरियाने एलरी से शादी करने के बाद एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी.