दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

PM Modi Australia visit: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीएम मोदी, अल्बनीस बोले- 'खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं' - ऑस्ट्रेलिया

पीएम मोदी आज से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेंगे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा कि वह कैनबरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं.

PM Modi visit to Australia
पीएम मोदी

By

Published : May 22, 2023, 10:24 AM IST

Updated : May 22, 2023, 3:53 PM IST

कैनबरा:ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने सोमवार को कहा कि वह कैनबरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध भारत-प्रशांत के प्रति प्रतिबद्धता साझा करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने कहा कि इस साल की शुरुआत में भारत में बेहद गर्मजोशी से स्वागत करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा के लिए प्रधान मंत्री मोदी की मेजबानी करके मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के लिए प्रतिबद्धता साझा करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा मार्च में नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया-भारत वार्षिक नेताओं के शिखर सम्मेलन और हिरोशिमा में जी 7 शिखर सम्मेलन और क्वाड नेताओं की बैठक में हुई है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा कि हमें साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.

इधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा सम्पन्न करने के बाद सोमवार को तीन देशों की यात्रा के तीसरे एवं अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं. पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री मोदी ने पहले हिंद-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी की और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रशांत द्वीप देशों के नेताओं से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय के, सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "मैं प्रधानमंत्री जेम्स मारापे का गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. सिडनी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं."

उन्होंने कहा, "मेरी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा ऐतिहासिक रही. मैं इस अद्भुत राष्ट्र के लोगों से मिले स्नेह को बहुत संजो कर रखूंगा. मुझे एफआईपीआईसी के सम्मानित नेताओं के साथ बातचीत करने और उनके संबंधित देशों के साथ रिश्तों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने का भी अवसर मिला." मोदी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं.

ये भी पढ़ें-FIPIC में पीएम मोदी बोले- भारत को आपका विकास भागीदार होने पर गर्व है

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में अपनी द्विपक्षीय बैठक में नेता व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते के माध्यम से दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के प्रयासों सहित व्यापार और निवेश पर चर्चा करेंगे. साथ ही संपर्क, नवीकरणीय ऊर्जा और रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-PM Modi News : पीएम मोदी ने जापान की यात्रा को बताया सार्थक, पापुआ न्यू गिनी पहुंचे

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के बढ़ते व्यापार और निवेश संबंधों को आगे बढ़ाने और मार्च में मुंबई में आयोजित ऑस्ट्रेलिया-भारत सीईओ फोरम के अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे. इस बीच, पीएम अल्बनीज नई दिल्ली में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए सितंबर में भारत आने के लिए उत्सुक हैं.

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : May 22, 2023, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details