टोक्यो:जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा पर आज आज एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले में वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हमला करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि उनके ऊपर स्मोक बम से हमला किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमले के समय जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उनके ऊपर एक पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई थी. बताया जा रहा है कि यह वस्तु स्मोक बम था.
जानकारी के अनुसार जापान के प्रधानमंत्री वाकायामा शहर में खुले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान एक अज्ञात शख्स उस भीड़ में घुस गया और उनके करीब आकर स्मोक बम से हमला किया. इस हमले में वह बाल-बाल बच गए. इस हमले बाद वहां अफरा तफरी मच गई. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने आनन फानन में फुमियो किशिदा को सुरक्षित स्थान पर ले गए.