जगरेब : पोलैंड नंबर प्लेट वाली एक बस के शनिवार तड़के उत्तरी क्रोएशिया में एक राजमार्ग से फिसलकर नीचे गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. क्रोएशिया की पुलिस ने ट्विटर पर कहा, 'प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पोलिश लाइसेंस प्लेट वाली एक बस के फिसलने से 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए'.
क्रोएशिया में बस दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत - क्रोएशिया न्यूज़ टुडे
पोलैंड नंबर प्लेट वाली एक बस के शनिवार तड़के उत्तरी क्रोएशिया में एक राजमार्ग से फिसलकर नीचे गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई.
Poland bus accident in Croatia
उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर क्रोएशिया की राजधानी जगरेब से लगभग 50 किमी उत्तर में ए-चार राजमार्ग पर हुई. यह राजमार्ग पर्यटन सीजन के चलते दिनभर वाहनों की आवाजाही के कारण व्यस्त रहता है. सरकारी मीडिया के मुताबिक, बचाव दल को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है. हालांकि, फिलहाल किसी तरह की अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं थी.
Last Updated : Aug 6, 2022, 4:08 PM IST