ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना में 22 अक्टूबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव के प्रारंभिक नतीजों को देख कर लगता है कि दो मुख्य उम्मीदवार नवंबर में आमने-सामने मुकाबले में शामिल होंगे. अभी तक कोई भी निर्वाचित होने की संख्या को नहीं छू पाया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को डाले गए अधिकतर मतपत्रों की गिनती हो चुकी है, न तो वामपंथी उम्मीदवार सर्जियो मस्सा और न ही धुर दक्षिणपंथी उम्मीदवार जेवियर माइली 45 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल कर पाए हैं. मतदान से पहले हुए सर्वे में सबसे आगे माइली चल रहे थे, लेकिन निवर्तमान अर्थव्यवस्था मंत्री मस्सा को अब तक 36.2 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं.
शुरुआती नतीजों के मुताबिक माइली को 30.2 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, पूर्व रक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच को 23.8 प्रतिशत वोट मिले. बीबीसी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि रविवार के चुनाव में 74 प्रतिशत मतदान हुआ. रविवार को ब्यूनस आयर्स में अपना वोट डालने के बाद, निवर्तमान राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा: "मैं प्रत्येक अर्जेंटीना निवासी से मतदान में हिस्सा लेने और देश के भविष्य का फैसला करने का आह्वान करता हूं."