काठमांडू : नेपाल विनाशकारी भूकंप से उबरा भी नहीं था कि दूसरी बार धरती कांप उठी. रविवार तड़के एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इसकी तीव्रता कम थी. इस भूकंप के कारण जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, शुक्रवार रात को आए भूकंप की त्रासदी नेपाल अभी भी झेल रहा है. इस भूकंप में 157 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
नेपाल में आज तड़के 3.6 तीव्रता वाले एक और भूकंप ने हिमालयी राष्ट्र को हिलाकर रख दिया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप सुबह 04:38 बजे आया. इसका केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 169 किमी उत्तर-पश्चिम में जमीन से 10 किमी की गहराई में था. इससे पहले 6.4 तीव्रता का तेज भूकंप आया था. इसके बाद शनिवार दोपहर को 3.3 तीव्रता के अतिरिक्त झटके आए, जिससे प्रभावित आबादी के सामने आने वाली चुनौतियां और बढ़ गईं.
इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने व्यापक क्षति को स्वीकार करते हुए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का आकलन किया. सरकार ने हेलीकॉप्टरों के माध्यम से बचाव अभियान चलाने के लिए नेपाल सेना, नेपाली प्रहरी और सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया है. नेपाल के पीएम ने कहा,'स्वास्थ्य कर्मियों को भी तैनात किया जा रहा है. ये आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति से लैस हैं. भूकंप प्रभावित इलाके में काफी नुकसान हुआ है. सैकड़ों लोग घायल हैं. हजारों घर नष्ट हो गए हैं और सरकार राहत कार्य में लगी हुई है.'