नई दिल्ली : इंस्टाग्राम पर एक डरावना वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गैंडा गुस्से में जंगल सफारी जीप पर हमला कर रहा है. गैंडे ने सड़क पर काफी दूर तक जीप का पीछा भी किया. यह घटना दक्षिण अफ्रीका के ग्रेटर क्रूगर नेशनल पार्क की बताई जा रही है. अनास्तासिया चैपमैन अपने दोस्तों के साथ जंगल सफारी की यात्रा पर थी. अचानक कहीं से, घास खा रहे एक सफेद गैंडे ने उनकी दिशा में देखा और उन पर हमला कर दिया. फिर गैंडा उनकी ओर सरपट दौड़ा.
पढ़ें : Karnataka Assembly Polls 2023 : 10 मई को वोटिंग, 13 को मतगणना,आचार संहिता लागू
गैंडे ने आक्रामक तरीके से पर्यटकों के जीप का पीछा करना शुरू कर दिया. जानकारों ने बताया कि गैंडे ने करीब एक किलोमीटर तक जीप का एक किलोमीटर तक पीछा किया. जीप के चालक ने कीचड़ भरी सड़कों पर तेजी से गाड़ी चलाने की कोशिश की ताकि किसी पर्यटक को कोई नुकसान ना पहुंचे. इस डरावने मुठभेड़ के बारे में बताते चैपमैन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि कल एक गुस्सैल गैंडे के साथ सबसे डरावना अनुभव हु. उसने एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक हमारा पीछा किया.
पढ़ें : Muhammad Faisal disqualification: लक्षद्वीप के राकांपा नेता मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल हुई