न्यूयॉर्क :अमेरिका में तीन प्रमुख भारतीय अमेरिकी सांसदों सहित कई नेताओं ने कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर में तोड़-फोड़ किए जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित किया किया और उसमें तोड़-फोड़ की गई. पुलिस इस मामले को नफरती अपराध मानकर जांच कर रही है.
सांसद रो खन्ना ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वह कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में तोड़-फोड़ की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. स्वामीनारायण मंदिर खन्ना के निर्वाचन क्षेत्र में आता है. खन्ना ने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता अमेरिकी लोकतंत्र का मूल है, जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए, यह जानकर खुशी हुई कि समुदाय के लोग इस नफरत के खिलाफ एक साथ आ रहे हैं और भित्तिचित्रों को हटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समुदाय की यह पहल बुराई का जवाब अच्छाई से दे रही है.
सांसद राजा कृष्णामूर्ति ने स्वामीनारायण मंदिर को विरूपित किए जाने की घटना को 'निंदनीय' करार दिया और कहा कि वह इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. कृष्णमूर्ति ने कहा कि उन्हें खुशी है कि समुदाय के लोग मंदिर के समर्थन में रैली निकाल रहे हैं.उन्होंने कहा कि हमें कट्टरता के सभी रूपों के खिलाफ एकजुटता से खड़ा होना चाहिए. जिन्होंने तोड़-फोड़ की है उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. सांसद श्री थानेदार ने भी 'तोड़-फोड़ के इस शर्मनाक कृत्य' की कड़े शब्दों में निंदा की है. कैलिफोर्निया से सांसद बारबरा ली, ओहियो से सांसद नीरज अंतानी ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है.