दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Watch: सुनवाई के दौरान आरोपी ने जज पर किया हमला, वीडियो आया सामने - attack in court

Las Vegas Judge Attacked In Court : अमेरिका से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. यहां की एक अदालत में सुनवाई के दौरान आरोपी ने जज पर हमला कर दिया. हालांकि, जज की सुरक्षा में लगे मार्शल ने उसे धर दबोचा. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसने किस तरह से जज पर हमला किया.

Las Vegas Judge Attacked In Court
हमले में महिला जज को कुछ चोटें आयी हैं.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 7:43 PM IST

देखिए वीडियो

लास वेगास : अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक हिंसक घटना में बुधवार को लास वेगास की नेवादा अदालत कक्ष में सजा सुनाए जाने के दौरान एक न्यायाधीश पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. पूरी घटना एक वीडियो में कैद हो गई. लास वेगास के आठवें न्यायिक जिला न्यायालय के एक प्रवक्ता ने इस बारे में एक बयान जारी किया.

प्रवक्ता के अनुसार 30 वर्षीय युवक देवबरा रेड्डेन को एक मामले में दोषी ठहराया जा चुका था. सजा की सुनवाई के दौरान वह उपस्थित था. इसी दौरान उसने अचानक ही हमला कर दिया.

सुनवाई के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. उसमें देखा जा सकता है कि रेड्डेन ने जज मैरी की कुर्सी पर छलांग लगाई, और जज के ऊपर हमला कर दिया. हालांकि, वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रेड्डेन को काबू में कर लिया और उसकी खूब पिटाई की.

रेड्डेन ने सुरक्षाकर्मियों के साथ भी बदतमीजी करने की कोशिश की. अदालत के प्रवक्ता ने कहा, 62 वर्षीय न्यायाधीश होल्थस घायल हो गईं. उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. प्रवक्ता ने कहा कि एक कोर्ट मार्शल भी घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

आठवें न्यायिक जिला न्यायालय ने एक बयान में कहा कि 'हम अपने कर्मचारियों, कानून प्रवर्तन और रेड्डेन को काबू में करने वाले अन्य सभी लोगों के वीरतापूर्ण कृत्यों की सराहना करते हैं.' उन्होंने कहा कि 'हम एक सुरक्षित अदालत और सुनवाई प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने सभी प्रोटोकॉल की समीक्षा कर रहे हैं. न्यायपालिका, जनता और हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा हम वह करेंगे.'

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details