दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका: डेट्रॉयट में तीन साल के बच्चे का शव 'फ्रीजर' में मिला, मां पर आरोप तय - अमेरिका बेटा हत्या मां पर आरोप तय

अमेरिका में एक महिला पर अपने बेटे की हत्या के आरोप तय किये गये हैं. मासूम का शव 'फ्रीजर' से बरामद किया था.

America: Dead body of three-year-old child found in 'freezer' in Detroit, charges framed against mother
अमेरिका: डेट्रॉयट में तीन साल के बच्चे का शव 'फ्रीजर' में मिला, मां पर आरोप तय

By

Published : Jun 27, 2022, 10:29 AM IST

डेट्रॉयट: अमेरिका के डेट्रॉयट में एक महिला के खिलाफ उसके तीन साल के बेटे की मौत के मामले में आरोप तय किए गए हैं. पुलिस ने बच्चे के शव को एक 'फ्रीजर' से बरामद किया था. ‘डेट्रॉयट न्यूज’ की खबर के अनुसार, वेन काउंटी के अभियोजक किम वर्थी ने रविवार को बताया कि 31 वर्षीय महिला पर हत्या, बाल उत्पीड़न, प्रताड़ना और मौत को छिपाने के आरोप लगाए गए हैं.

उसे रविवार को जेल भेज दिया गया. वर्थी ने कहा, ‘हमारे बच्चों पर न केवल बंदूकों का खतरा मंडरा रहा है, बल्कि वे अपने ही घर में रहने वाले कथित हत्यारों की वजह से भी सुरक्षित नहीं हैं.' पुलिस प्रमुख जेम्स व्हाइट ने बताया कि डेट्रॉयट के पुलिस अधिकारी और ‘चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज’ के सदस्य शुक्रवार तड़के घर पर एक नियमित जांच के लिए गए थे, जब उन्हें बच्चे का शव बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें-दक्षिण अफ्रीका के नाइट क्लब में 21 नाबालिगों की मौत

अभी तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे की मौत कब और कैसी हुई तथा उसका शव कब से ‘फ्रीजर’ में था.
व्हाइट के मुताबिक, घर पर पांच और बच्चे भी थे, जिन्हें ‘चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज’ के हवाले कर दिया गया है. महिला के खिलाफ तय आरोपों पर आठ जुलाई को सुनवाई होगी.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details