दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सोमालिया के मोगादिशु में अल शबाब बंदूकधारियों ने होटल पर किया हमला, 8 नागरिकों की मौत - मोगादिशु अल शबाब बंदूकधारी होटल हमला

सोमालिया के मोगादिशु में शुक्रवार को अल शबाब बंदूकधारियों ने एक होटल पर हमला किया. इस दौरान किये गये विस्फोट और गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये हैं.

Al Shabaab gunmen attack hotel in Mogadishu in SomaliaEtv Bharat
सोमालिया के मोगादिशु में अल शबाब बंदूकधारियों ने होटल पर किया हमलाEtv Bharat

By

Published : Aug 20, 2022, 6:43 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 10:11 AM IST

मोगादिशु: शहर के हयात होटल पर अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने हमला किया. इस दौरान हमलावरों ने दो कार बम विस्फोट किया और गोलियां चलाईं. इस हमले में 8 नागरिकों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये हैं. घायलों को हयात होटल से अस्पताल ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हयात होटल पर हमले के बाद सुरक्षा बलों और जिहादी समूह के बंदूकधारियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि बंदूकधारी अभी भी इमारत के अंदर छिपे हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अल-शबाब लड़ाकों ने शुक्रवार को सोमाली की राजधानी मोगादिशु में एक होटल पर गोलियों की बौछार और विस्फोट कर में हमला किया. इस हमले हताहत होने की सूचना है.

ये भी पढ़ें- उत्तरी सीरिया के बाजार में विस्फोट, कम से कम नौ लोगों की मौत, दर्जनों घायल

बंदूकधारियों के जबरन होटल में घुसने से कुछ मिनट पहले एक बड़ा धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल अभी भी हमलावरों को काबू में करने में लगे हैं जो इमारत के अंदर छिपे हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पहले विस्फोट के कुछ मिनट बाद होटल के बाहर दूसरा विस्फोट हुआ, जिसमें बचाव दल के सदस्य और पहले विस्फोट के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों के सदस्य और नागरिक हताहत हुए. बताया जा रहा है कि क्षेत्र को अब घेर लिया गया है और सुरक्षा बलों और बंदूकधारियों के बीच गोलीबारी जारी है.

Last Updated : Aug 20, 2022, 10:11 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details