काहिरा: आतंकवादी समूह अल कायदा ने शुक्रवार को अपने मारे गए नेता अयमान अल-जवाहिरी का 35 मिनट का एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में तिथि नहीं है. अरब न्यूज ने रॉयटर्स का हवाले से यह खबर दी है. खुफिया समूह एसआईटीई ने शुक्रवार को कहा कि आतंकी संगठन अल कायदा ने 35 मिनट की एक रिकॉर्डिंग जारी की है और दावा किया है कि इसमें उनके नेता अयमान अल-जवाहिरी की आवाज है.
माना जाता था कि अयमान अल-जवाहिरी को अगस्त 2022 में अमेरिकी छापे में मार गिराया गया था. रिकॉर्डिंग बिना तारीख के थी और ट्रांस्क्रिप्ट साफ तौर पर उस समय सीमा की ओर इशारा नहीं करता था जब इसे बनाया जा सकता था. 9/11 के साजिशकर्ता अयमन अल-जवाहिरी को 31 जुलाई की सुबह अमेरिकी ड्रोन द्वारा अफगानिस्तान के काबुल में मार गिराया गया था.
जवाहिरी को मार गिराने में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर बड़ा विवाद उठ खड़ा हो गया है. इस मुद्दे पर अमेरिका और पाकिस्तान दोनों ने ही अब तक सार्वजनिक रूप से ऐसी किसी भूमिका को स्वीकार नहीं किया है. यूरोपियन फ़ाउंडेशन फ़ॉर साउथ एशियन स्टडीज़ (EFSAS) की रिपोर्ट के अनुसार, जवाहिरी के अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे तक पाकिस्तान में रहने की सूचना थी, संभवतः वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के संरक्षण में वहां था.
थिंक-टैंक ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि कई सालों तक यह माना जाता था कि जवाहिरी पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में छिपा हुआ है और यह स्पष्ट नहीं है कि वह अफगानिस्तान क्यों लौटा. अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद, यह माना जाता है कि जवाहिरी का परिवार काबुल में सुरक्षित घर लौट आया.