दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूसी आक्रमण के बाद पहली बार यूक्रेन के ओडेसा से अनाज लेकर एक पोत रवाना - Ship carrying grain from Odessa

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और यूक्रेन के बुनियादी ढांचा मंत्री ओलेक्सांद्र कुब्राकोव ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार के साथ इस सिलसिले में अलग-अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता यूक्रेन को 2.2 करोड़ टन अनाज और अन्य कृषि उत्पादों का निर्यात करने की अनुमति देता है. यह अनाज युद्ध के चलते काला सागर के बंदरगाहों पर फंसा हुआ है. सौदा रूस को अनाज और उर्वरक निर्यात करने की भी अनुमति देता है.

रूसी आक्रमण
रूसी आक्रमण

By

Published : Aug 1, 2022, 2:31 PM IST

अंकारा : रूसी आक्रमण के बाद पहली बार यूक्रेन से अनाज ले कर एक जहाज उसके ओडेसा बंदरगाह से रवाना हो गया है. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि मालवाहक जहाज 'रजोनी' पर सिएरा लियोन (पश्चिमी अफ्रीकी देश) का झंडा लगा था. जाहज ओडेसा के बंदरगाह से लेबनान के लिए रवाना हुआ. संयुक्त राष्ट्र के एक बयान के अनुसार, जहाज 26,000 टन से अधिक मक्का ले जा रहा है.

तुर्की के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, जहाज के मंगलवार को इस्तांबुल पहुंचने की उम्मीद है, जहां उसकी जांच की जाएगी. इसके बाद उसे आगे रवाना किया जाएगा। यह मक्का लेबनान भेजा जा रहा है. विश्व बैंक ने छोटे से मध्यपूर्व राष्ट्र लेबनान में जारी संकट को दुनिया के सबसे खराब वित्तीय संकटों में से एक के रूप में वर्णित किया है. यूक्रेन के बुनियादी ढांचा मंत्री ओलेक्सांद्र कुब्राकोव ने कहा कि आज यूक्रेन, अपने साझेदारों के साथ दुनिया को भुखभरी से बचाने के लिए एक और कदम उठा रहा है.

उन्होंने कहा कि इससे यूक्रेन को भी मदद मिलेगी. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 22 जुलाई को इस्तांबुल में किए गए सौदों के अनुरूप अन्य जहाज भी सुरक्षित गलियारों के माध्यम से यूक्रेन के बंदरगाहों से रवाना होंगे. हालांकि, उन्होंने इस संबंध में अधिक जानकारी मुहैया नहीं कराई.

गौरतलब है कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और यूक्रेन के बुनियादी ढांचा मंत्री ओलेक्सांद्र कुब्राकोव ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार के साथ इस सिलसिले में अलग-अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता यूक्रेन को 2.2 करोड़ टन अनाज और अन्य कृषि उत्पादों का निर्यात करने की अनुमति देता है. यह अनाज युद्ध के चलते काला सागर के बंदरगाहों पर फंसा हुआ है. सौदा रूस को अनाज और उर्वरक निर्यात करने की भी अनुमति देता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details