नई दिल्ली: अफगानी-अमेरिकी लेखक (Afghan-American writer) और उपन्यासकार खालिद होसैनी (Novelist Khalid Hosseini) ने अपनी बेटी को लेकर बड़ी बात कही है. इस बात को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. 'द काइट रनर' और 'ए थाउजेंड स्प्लेंडिड सन्स' जैसे उपन्यास लिखने वाले खालिद होसैनी ने ट्वीट करते हुए अपनी बेटी पर एक बड़ा खुलासा किया है. जिसकी काफी सराहना की जा रही है.
खालिद होसैनी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी बेटी ट्रांसजेंडर है और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, जो की उन्हें और उनके परिवार को 'बहादुरी और सच्चाई' के बारे में सिखा रही है. खालिद होसैनी की बेटी का नाम हारिस (Haris) है जो की करीब 21 साल की है.
पोस्ट करते हुए खालिद होसैनी ने लिखा कि कल, मेरी बेटी हारिस (Haris) एक ट्रांसजेंडर के रूप में मेरे सामने आई. मुझे उस पर काफी गर्व है. उसने हमारे परिवार को बहादुरी और सच्चाई के बारे में सिखाया है. उसके लिए यह प्रोसेस काफी दर्दनाक रहा है. वह ट्रांसजेंडर्स के साथ हो रही क्रूरता को लेकर वह काफी गंभीर है, जिसके साथ ही वह काफी निडर और मजबूत बन रही है.'
इसके अलावा अपनी बेटी की बचपन की तस्वीर को पोस्ट करते हुए खालिद होसैनी ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि 'मैं अपनी बेटी से बहुत प्यार करता हूं. वो सुंदर, समझदार और प्रतिभाशाली है. मैं हर कदम पर उसके साथ रहूंगा. हमारा पूरा परिवार उसके साथ खड़ा है.'
खालिद होसैनी (Khalid Hosseini) का कहना है कि भावनात्मक, शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक रूप से हारिस (Haris) ने प्रत्येक चुनौती का सामना धैर्य और ज्ञान के साथ किया है. उनका कहना है कि वह अपनी बेटी के निडरता और साहस से काफी प्रेरित हुए हैं. फिलहाल इसे लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर खालिद होसैनी की जमकर सराहना हो रही है.