वाशिंगटन:अमेरिका में जीवन के लगभग हर क्षेत्र में भारतीय अमेरिकी प्रवासियों की उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना करते हुए, अमेरिका में भारत के शीर्ष राजदूत ने शनिवार को कहा कि ये उपलब्धियां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय-संबंधों का प्रतिबिंब है. कोविड-19 महामारी के बाद वाशिंगटन डीसी के इंडिया हाउस में देशभर के प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करते हुए भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने इस प्रभावशाली समुदाय की सराहना की जो अमेरिका की कुल आबादी का एक प्रतिशत है.
उन्होंने कहा, आप सभी ने पिछले ढाई दशकों में भारत-अमेरिका संबंधों को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आपकी उपलब्धियां वास्तव में आज भारत-अमेरिका के संबंधों का प्रतिबिंब हैं. उन्होंने बताया, हाल के वर्षों में इंडिया हाउस में भारतीय अमेरिकी प्रवासियों की इस सभा में बाइडन प्रशासन, विभिन्न संगठनों के प्रमुख लोग, शीर्ष उद्यमी, वैज्ञानिक, शिक्षाविद, सिविल सेवक, स्थानीय कलाकार शामिल हैं.