बमाको:अफ्रीकी देशमाली में एक बस में जोरदार धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 53 अन्य लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, धमाका जिहादी हिंसा के गढ़ कहे जाने वाले मोप्ती इलाके में हुआ है.
अफ्रीकी देश माली में बस में ब्लास्ट, 11 की मौत - Mali
माली में एक बस विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए.
सूत्रों के मुताबिक, मोप्ती इलाके में शुक्रवार तड़के बांदियागरा और गौंडका के बीच यात्री बस में धमाका हो गया. पुलिस और स्थानीय सूत्रों ने 10 यात्रियों की मौत और कई गंभीर रूप से घायलों की की सूचना दी थी.
स्थानीय बांदियागरा यूथ एसोसिएशन के मौसा हाउससेनी ने कहा कि हमने अभी नौ शवों को क्लिनिक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. बता दें कि माली लंबे समय से एक जिहादी विद्रोह से जूझ रहा है. विद्रोह में अब तक हजारों लोगों की जान गई है, जबकि सैकड़ों लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा है. माली मिनुस्मा में संयुक्त राष्ट्र मिशन की एक रिपोर्ट में पाया गया कि एक जनवरी से 31 अगस्त तक आईईडी से 72 लोगों की मौत हुई है. इनमें से अधिकांश सैनिक हैं.