बर्लिन :भारी बर्फबारी के चलते जर्मनी के म्यूनिख हवाईअड्डे पर करीब 760 उड़ानें रद्द कर दी गईं है. शनिवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि जारी भारी बर्फबारी के कारण 3 दिसंबर सुबह 6 बजे तक संभवतः कोई हवाई यातायात नहीं होगा. कृपया हवाईअड्डे की यात्रा ना करें और हवाईअड्डे की ओर निकलने से पहले एयरलाइन से अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें.
सीएनएन ने शहर की सार्वजनिक परिवहन कंपनी के हवाले से बताया कि भारी बर्फबारी से न केवल हवाईअड्डा प्रभावित हुआ, बल्कि म्यूनिख में बसें, ट्राम और कुछ ट्रेन सेवाएं भी निलंबित कर दी गईं. जर्मनी की राष्ट्रीय रेलवे कंपनी डॉयचे बान के अनुसार, म्यूनिख का केंद्रीय रेलवे स्टेशन आगमन के लिए बंद कर दिया गया, जबकि लंबी दूरी की सेवाएं पूरी तरह से निलंबित कर दी गई हैं. डॉयचे बान ने चेतावनी दी कि सोमवार तक रेल यातायात गंभीर रूप से प्रभावित होगा.