तेहरान : उत्तर पश्चिमी ईरान के खोय शहर में 5.9 तीव्रता के भूकंप के कारण सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से अधिक घायल हो गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि भूकंप स्थानिय समय के अनुसार रात करीब 11 बजकर 44 मिनट पर आया. इसका केंद्र खोय ईरान से 14 किमी SSW में 10 किमी की गहराई में था. जानकारी के अनुसार ईरान के शहर इस्फहान के सैन्य संयंत्र में तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी है. ईरान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 440 लोग घायल हैं. राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है.
घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. भूकंप प्रभावित इलाके के आसपास क्षेत्रों में भी लोग दहशत में हैं. ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत की राजधानी है खोय और खोय काउंटी. एएनआई के अनुसार ईरान की आईआरएनए समाचार एजेंसी ने बताया कि पश्चिमोत्तर ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया.