काठमांडू : नेपाल के पल्पा जिले में एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिससे छह महिला यात्रियों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि सालझांडी -धोरपटन मार्ग खंड पर गुरुवार को बस फिसलकर एक ऊंचे पहाड़ से नीचे जा गिरी (6 women killed in bus accident in Nepal).
'द काठमांडू पोस्ट' अखबार की खबर है कि रूपणदेही जिले में खुरसेन से सालझांडी जा रही बस मधुबन क्षेत्र में 60 मीटर नीचे गिर गई. अखबार ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि जिन यात्रियों की मौत हुई, वे सभी महिलाएं थीं. उसके अनुसार ग्रामीण नगरपालिका के वार्ड आठ के अध्यक्ष रेम बहादुर राणा ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों के एक दल ने घायलों को बचाया.
बचाव दल को मौसम खराब होने के कारण शवों को निकालने और घायलों की मदद करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बचाव दल ने फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.
घायलों का भूतवल के लुंबिनी प्रांतीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ट्वीट किया, 'कल रात पुल्पा बस हादसे में जिन यात्रियों की मौत हुई है, उसे लेकर मैं गहरा शोक प्रकट करता हूं और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'