इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई झड़प में कम से कम छह आतंकवादी और एक सैनिक की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPRर) ने शनिवार रात एक बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के मीर अली इलाके में खुफिया सूचना-आधारित ऑपरेशन चलाया.
आईएसपीआर ने कहा, 'ऑपरेशन के दौरान, अपने ही सैनिकों और आतंकवादियों के बीच तीव्र गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप छह आतंकवादी मारे गए, जबकि आठ आतंकवादी घायल हो गए.' उसने कहा कि झड़प में एक 33 वर्षीय सैनिक की भी जान चली गई.
बयान में कहा गया है कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए, जो सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों और निर्दोष नागरिकों की लक्षित हत्या में सक्रिय रूप से शामिल थे. इसमें कहा गया है कि इलाके को आतंकवादियों से मुक्त करा लिया गया है.
बता दें कि पाकिस्तान आतंकियों की शरणस्थली है. ऐसे में जिस भी गुट के द्वारा आदेश को दरकिनाकर कर दिया जाता है तो उसके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाती है. इससे पहले भी बीते महीने में खैबर पख्तूनख्वा इलाके में सरकारी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संघर्ष हो गया था जिसमें चार सैनिक समेत 12 आतंकवादियों की मौत हो गई थी. यह संघर्ष चित्राल जिले में हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक गुट द्वारा पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास दो सैन्य चौकियों पर हमले के बाद हुआ था.
ये भी पढ़ें - Terrorists killed In Pakistan: पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 10 आतंकवादी ढेर