जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि वर्तमान सूडान संघर्ष में 413 लोग मारे गए हैं, जबकि संयुक्त राष्ट्र के बच्चों की एजेंसी ने कहा कि बच्चों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है. इस हिंसा में 50 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं जबकि कई बच्चों की मौत हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने कहा कि सूडान में सरकार के आंकड़ों के अनुसार इस संघर्ष में 413 लोगों की मौत हुई है और 3,551 लोग घायल हुए हैं.
यहां संघर्ष सत्ता को लेकर है. सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष जारी है. दोनों एक दूसरे पर हावी होना चाहते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि 15 अप्रैल के बाद से 11 स्वास्थ्य सुविधाओं पर हमले हुए हैं. जबकि सूडान सरकार के अनुसार 20 स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर से सेवा बंद कर दी गई है. वहीं, 12 अन्य स्वास्थ्य सेवा केंद्र बंद होने के कगार पर है.
उसी संवाददाता सम्मेलन में यूनिसेफ के प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने कहा, 'स्पष्ट रूप से, हमेशा की तरह, लड़ाई बच्चों पर विनाशकारी प्रभाव डालती है. उन्होंने कहा, 'अब हमारे पास कम से कम नौ बच्चों के मारे जाने और कम से कम 50 के घायल होने की खबर है. जब तक लड़ाई जारी रहेगी, यह संख्या बढ़ती रहेगी.' एल्डर ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं और बिजली तक उनकी पहुंच नहीं है. वे भोजन, पानी और दवाओं के लिए बाहर निकलने से डरते हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी गंभीर चिंताओं में से एक अस्पतालों के आसपास की आग है.'