तेल अवीव (इजराइल) :एक इतालवी पर्यटक सहित तीन लोगों की मौत के बाद इजराइली रक्षा बलों पर सीरिया से तीन रॉकेट दागे गए. इससे पहले लेबनान से रॉकेट दागे गए थे. जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, आईडीएफ ने कहा कि सीरिया के रॉकेटों में से एक इजरायल के दक्षिणी गोलान हाइट्स के एक खुले क्षेत्र में गिरा. जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात को जेरूसलम के पुराने शहर के ऊपर कुछ गतिविधियां देखी गई.
पढ़ें : अमेरिका की ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी में फायरिंग, ट्रांसजेंडर के रूप में हुई आरोपी की पहचान
सुरक्षा बलों को आशंका थी कि रविवार को (स्थानिय समय के अनुसार) और अशांति फैल सकती है. बता दें कि रविवार को यहूदी उपासकों की फसह पर होने वाले आशीर्वाद समारोह के लिए पश्चिमी दीवार की ओर बढ़ने की उम्मीद है. यहूदी आगंतुकों के टेंपल माउंट पर चढ़ने की भी उम्मीद है, जिसे मुस्लिम अल-हरम अल-शरीफ के नाम से जानते हैं. पूरे शहर में अतिरिक्त 2,300 पुलिस बल तैनात किए गए हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजरायल यह सुनिश्चित करने के लिए हर उपाय कर रहा है कि मुसलमान, यहूदी और ईसाई रमजान, फसह और ईस्टर को शांतिपूर्ण तरीके से मना सकें.