दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Pakistani arrested: यहूदी रेस्तरां में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में ग्रीस में 2 पाकिस्तानी गिरफ्तार

ग्रीस में दो 2 पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए हैं. उनपर यहूदी और इजरायली ठिकानों पर आतंकी हमला करने को लेकर साजिश रचने का आरोप है.

2 Pakistanis arrested in Greece for plotting terrorist attack at Jewish restaurant
यहूदी रेस्तरां में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में ग्रीस में 2 पाकिस्तानी गिरफ्तार

By

Published : Mar 29, 2023, 8:14 AM IST

एथेंस: ग्रीक अधिकारियों ने देश में यहूदी और इजरायल के ठिकानों के खिलाफ एक आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया और एक कथित साजिश पर दो पाकिस्तानियों को गिरफ्तार कर लिया. ग्रीक की पुलिस और देश की खुफिया सेवाओं को एक आतंकवादी नेटवर्क को नष्ट करने में कामयाबी मिली है. ग्रीक पुलिस की मानें तो ये आतंकवादी नेटवर्क ग्रीस में हमलों को लेकर षड़यंत्र रच रहा था. इस नेटवर्क का उद्देश्य निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाना था. वहीं, देश में खौफ पैदा करना भी था.

पुलिस के अनुसार दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. उनका लक्ष्य उच्च प्रतीकवाद था. वहीं, ग्रीस के मंत्री तकिस थियोडोरिकाकोस ने कहा कि पकड़े गए दोनों आरोपी पाकिस्तानी नागरिक हैं. इस पूरे षड़यंत्र के पीछे का मास्टरमाइंड ईरान में रहने वाला एक पाकिस्तानी था. जांच में यह बात सामने आई है कि इसका लक्ष्य एक यहूदी रेस्तरां था. नेटवर्क के सदस्यों ने इस संबंध में षड़यंत्र रचा और अपने आकाओं से निर्देश लिए. ग्रीक पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आई है कि पकड़े गए संदिग्ध आतंकी अपने मिशन को अंजाम तक पहुंचाने में और लोगों को अपनी योजना में शामिल करना चाहता था. इस नेटवर्क के पाकिस्तानी कनेक्शन की गहराई से तफ्तीश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Pakistan News: हक दो तहरीक प्रमुख की रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान महिला मंच ने किया विरोध प्रदर्शन

विश्व की सबसे मजबूत खुफिया सेवा मोसाद ने कथित आतंकवादी नेटवर्क का पता लगाने में यूनानी सुरक्षा एजेंसियों की मदद की. इस संबंध में ईरान से लिंक की पहचान की. इजरायल के पीएम कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि जांच से पता चला है कि ग्रीस में संचालित बुनियादी ढांचा ईरान से चलने वाले और कई देशों में व्याप्त एक ईरानी नेटवर्क का हिस्सा है.'

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details