एथेंस: ग्रीक अधिकारियों ने देश में यहूदी और इजरायल के ठिकानों के खिलाफ एक आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया और एक कथित साजिश पर दो पाकिस्तानियों को गिरफ्तार कर लिया. ग्रीक की पुलिस और देश की खुफिया सेवाओं को एक आतंकवादी नेटवर्क को नष्ट करने में कामयाबी मिली है. ग्रीक पुलिस की मानें तो ये आतंकवादी नेटवर्क ग्रीस में हमलों को लेकर षड़यंत्र रच रहा था. इस नेटवर्क का उद्देश्य निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाना था. वहीं, देश में खौफ पैदा करना भी था.
पुलिस के अनुसार दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. उनका लक्ष्य उच्च प्रतीकवाद था. वहीं, ग्रीस के मंत्री तकिस थियोडोरिकाकोस ने कहा कि पकड़े गए दोनों आरोपी पाकिस्तानी नागरिक हैं. इस पूरे षड़यंत्र के पीछे का मास्टरमाइंड ईरान में रहने वाला एक पाकिस्तानी था. जांच में यह बात सामने आई है कि इसका लक्ष्य एक यहूदी रेस्तरां था. नेटवर्क के सदस्यों ने इस संबंध में षड़यंत्र रचा और अपने आकाओं से निर्देश लिए. ग्रीक पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आई है कि पकड़े गए संदिग्ध आतंकी अपने मिशन को अंजाम तक पहुंचाने में और लोगों को अपनी योजना में शामिल करना चाहता था. इस नेटवर्क के पाकिस्तानी कनेक्शन की गहराई से तफ्तीश की जा रही है.