इस्लामाबाद:पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक बस में आग (Pakistan bus fire) लगने से आठ बच्चों और नौ महिलाओं समेत कम से कम 18 बाढ़ पीड़ितों की जलने से मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि हादसा प्रांत के नूरीबाद थाना क्षेत्र में बुधवार रात को हुआ. वातानुकूलित बस क्षमता से अधिक भरी थी. जियो टीवी के मुताबिक, बस में 80 बाढ़ पीड़ित सवार थे और यह दादू जिले के खैरपुर नाथन शाह से कराची की ओर जा रही थी.
पाकिस्तान के सिंध में बस में आग लगने से 18 बाढ़ पीड़ितों की मौत - Sindh bus fire
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक बस में आग (Pakistan bus fire) लगने से 18 बाढ़ पीड़ितों की मौत हो गई. मरने वालों में आठ बच्चे और नौ महिलाएं शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे.
खबर में बताया गया है कि जामशोरो के उपायुक्त ने पुष्टि की है कि मृतक संख्या 18 हो गई है तथा मरने वालों में आठ बच्चे और नौ महिलाएं शामिल हैं. खबर में पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा गया है, 'हो सकता है कि एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो.' पुलिस ने बताया कि कुछ सवारियों ने आग से बचने के लिए बस से छलांग लगा दी.
पुलिस के मुताबिक, बचाव का काम जारी है और दमकल कर्मी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं जबकि घायलों को जामशोरो और नूरीबाद के स्थानीय अस्पतालों में भर्ती किया गया है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने जामशोरो के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को बचाव कार्य तेज करने की हिदायत दी है. मुराद ने घटना पर रिपोर्ट भी तलब की है. बता दें, सिंध प्रांत में बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में दादू भी शामिल है.