सियोल:देश के सरकारी मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी. रविवार को दर्ज किये गये मौत के मामलों ने देश में बुखार से जान गंवानों वालों की संख्या को 42 पहुंचा दिया. आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने यह भी बताया कि बुखार से पीड़ित अन्य 296180 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर कुल 820620 हो गई है.
दो साल से अधिक समय तक कोरोना वायरस मुक्त होने के व्यापक रूप से विवादित दावे को कायम रखने के बाद उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि महामारी शुरू होने के बाद से देश में कोविड-19 के शुरुआती कुछ रोगी मिले हैं. अप्रैल के अंत से पूरे देश में विस्फोटक रूप से बुखार फैल गया है. लेकिन यह खुलासा नहीं किया गया है कि कोविड-19 के कितने मामले पाए गए हैं. कोरोना वायरस के इस प्रकोप ने उत्तर कोरिया में एक मानवीय संकट को लेकर चिंता पैदा कर दी है.