दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Madagascar stadium stampede: मेडागास्कर के स्टेडियम में मची भगदड़, 12 की मौत, 80 घायल - मेडागास्कर के राष्ट्रीय स्टेडियम

अफ्रीका के दक्षिणपूर्वी तट पर स्थित द्वीप देश मेडागास्कर में बड़ा हादसा हुआ. यहां स्टेडियम में भगदड़ के दौरान 12 खेल प्रशंसकों की मौत हो गई जबकि 80 घायल हो गए.

12 killed, 80 injured in Madagascar stadium stampede
मेडागास्कर स्टेडियम में भगदड़ में 12 की मौत, 80 घायल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 6:52 AM IST

एंटानानारिवो: हिंद महासागर द्वीप खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए मेडागास्कर के राष्ट्रीय स्टेडियम में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे खेल प्रशंसकों की भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और 80 घायल हो गए. यह भगदड़ शुक्रवार को बैरिया स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर हुई, जहां लगभग 50,000 दर्शकों की भीड़ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी.

मेडागास्कर के प्रधानमंत्री क्रिश्चियन नत्से ने एंटानानारिवो के एक अस्पताल में संवाददाताओं से कहा, 'प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 लोग मारे गए और लगभग 80 लोग घायल हुए हैं.' हिंद महासागर द्वीप खेल प्रतियोगिता 3 सितंबर तक मेडागास्कर में आयोजित की जा रही है. इसका गठन 1977 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा किया गया था और इसमें मॉरीशस, सेशेल्स, कोमोरोस, मेडागास्कर, मैयट, रीयूनियन और मालदीव के एथलीट शामिल हैं.

बताया जाता है कि लगभग 41,000 की क्षमता वाला महामासिना स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. फुटेज सामने आया है जिसमें कई घायल लोग जमीन पर स्तब्ध बैठे दिखे. अन्य पीड़ितों को स्टेडियम से बाहर ले जाते देखा गया. उद्घाटन समारोह में मौजूद मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना ने एक मिनट का मौन रखने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- मेडागास्कर में स्वतंत्रता दिवस की रैली में भगदड़ में 16 लोगों की कुचलकर मौत

पीएम क्रिश्चियन ने टेलीविजन भाषण में कहा कि यह एक दुखद घटना घटी क्योंकि धक्का-मुक्की हो रही थी. प्रवेश द्वार पर चोटें लगी और मौतें हुईं. इस भीड़ के बीच लोगों को अपने जूते ढूंढने की कोशिश करते देखा गया. सोशल मीडिया पर साझा की गई स्टेडियम के अंदर की अन्य तस्वीरों में स्टैंड दर्शकों से खचाखच भरा हुआ दिखा. 2019 में महामासिना स्टेडियम में इसी तरह की घटना में कम से कम 15 लोग मारे गए थे.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details