दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कराची के शॉपिंग मॉल में आग लगने से 11 की मौत - Pakistan Karachi

पाकिस्तान के कराची में एक शॉपिंग मॉल में आग लग जाने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई वहीं 22 लोग घायल हो गए. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. fire in Karachi shopping mall, Pakistan Karachi

11 killed in fire in Karachi shopping mall
कराची के शॉपिंग मॉल में आग लगने से 11 की मौत

By IANS

Published : Nov 25, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 3:42 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के कराची में शनिवार को एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया से ये जानकारी मिली है. हालांकि, समा टीवी ने कराची के मेयर मुर्तजा वहाब के हवाले से कहा कि अग्निशमन विभाग ने कहा है कि आरजे शॉपिंग मॉल में आग लगने से नौ लोगों की ही मौत हुई है.

बताया जाता है कि सुबह करीब सात बजे दूसरी मंजिल पर लगी आग ने शॉपिंग मॉल की चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग किस वजह से लगी. आग पर काबू पाने के लिए इमारत की बिजली काट दी गई.

जिला पूर्वी उपायुक्त (डीसी) अल्ताफ शेख ने कहा, लगभग 30 लोगों को निकाला गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. फायर एंड रेस्क्यू प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह 6:30 बजे मिली, जिसके बाद आठ फायर टेंडर, दो स्नोर्कल और दो बाउजर को मौके पर भेजा गया. आग बुझा दी गई है और कूलिंग का काम चल रहा है. डॉन ने अल्ताफ शेख के हवाले से कहा, आग लगने का सही कारण बचाव अभियान खत्म होने के बाद भी पता चलेगा. बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में, एक सेमिनार में शहर के योजनाकारों और इंजीनियरों ने कहा था कि उन्हें यकीन है कि कराची में लगभग 90 प्रतिशत संरचनाओं - आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक में आग की रोकथाम और अग्निशमन के साधन नहीं हैं.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर फिदायीन हमला, सैनिकों ने 9 आतंकी मार गिराए

Last Updated : Nov 25, 2023, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details