कीव: यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने कहा कि सोमवार को उनके देश को मानवीय आधार पर गलियारा देने के लिए हुए समझौते के बावजूद रास्ते 'रूसी टैंक, रूसी रॉकेट और रूसी बारूदी सुरंग' से पटे रहे. जेलेंस्की ने मध्य रात्रि को जारी वीडियो संदेश में आरोप लगाया, मारियुपोल में बच्चों सहित आम लोगों तक खाना और दवाएं पहुंचाने के लिए जिस रास्ते पर सहमति बनी थी, उन सड़कों पर भी बारूदी सुरंग बिछाई गई थी.
जेलेंस्की द्वारा सोमवार रात को जारी वीडियो संदेश में वह अपने कार्यालय में नक्काशीदार मेज के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं जो साबित करता है कि वह कीव में ही मौजूद हैं. उल्लेखनीय है कि सोमवार को वार्ता के दौरान रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से के बजाय उसके देश और सहयोगी बेलारूस के रास्ते लोगों को निकलने देने का प्रस्ताव किया था. जेलेंस्की ने कहा, यह महज निराशवादी कदम है. उन्होंने कहा कि रूस छोटा सा गलियारा खोल केवल दुष्प्रचार कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने रूस से अपील की कि वह यूक्रेन के समयबद्ध तरीके से लोगों को सहमति के आधार पर तय स्थानों पर जाने के लिए मानवीय आधार पर गलियारा' देने के प्रस्ताव का सम्मान करे. यूक्रेन में बढ़ते मानवीय संकट पर चर्चा के लिए बुलाई गई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने जमीन पर सहायता और खाना, दवाएं और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने वाले काफिलों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने की प्रणाली बनाने का भी आह्वान किया.
वाशिंगटन, कांग्रेस के शीर्ष अधिकारी यूक्रेन के साथ युद्ध के मद्देनजर सोमवार को रूस से अमेरिका आयात होने वाले तेल पर प्रतिबंध लगाने और रूस के साथ स्थायी कारोबार दर्ज समाप्त करने को कानूनी रूप देने पर सहमत हुए. सीनेट के एक सहयोगी ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि निजी तौर पर कांग्रेस में इसपर चर्चा हुई. हालांकि, इस पर मत विभाजन की तारीख तय नहीं की गई है.
संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी के प्रमुख ने यूक्रेन में मौजूद 75 लाख बच्चों के 'नैतिक आक्रोश' का सवाल उठाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अपील की है कि वह सभी पक्षों को बच्चों की रक्षा करने और हमलें से उन्हें दूर रखने की कानूनी प्रतिबद्धता याद दिलाए।
यूनसेफ की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने परिषद से सोमवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के मुताबिक, यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी को रूस द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई में अबतक 27 बच्चों की मौत हुई जबकि 42 अन्य घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, असंख्य बच्चे मानसिक पीड़ा में हैं. संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता के प्रमुख ने कहा कि विश्व निकाय यूक्रेन संघर्ष में फंसे लाखों असैन्य लोगों की जरूरत पूरी करने में अक्षम है. उन्होंने अपील की कि 'लोगों को अपनी इच्छा के अनुसार, दिशा में सुरक्षित जाने की अनुमति दी जाए ताकि उन्हें उन इलाकों में मानवीय सहायता और आतिथ्य प्राप्त हो सके.
अंडर सेकरेट्री जनरल मार्टिन ग्रीफ्थ ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में बताया कि उनके कार्यालय ने रूस के पास एक टीम भेजी है जो जरूरी मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए रूसी सेना के साथ समन्वय करेगी. बर्लिन, संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानीकर्ता ने कहा कि यूक्रेन ने उसे बताया है कि उसके केंद्रों में चिकित्सा और औद्योगिक इस्तेमाल के लिए खारकीव में बनाए जा रहे रेडियोआइसोटॉप्स रूसी गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने बताया कि यूक्रेनी नियामक ने रविवार को सूचित किया कि इस घटना में हालांकि, केंद्र के पास रेडियोधर्मी तत्वों का स्तर नहीं बढ़ा है.
न्यूयॉर्क, स्टोली समूह अपने स्टोलिचेन्या वोदका ब्रांड का नाम बदल रहा है. यह पहल रूस से दूरी दिखाने की कोशिश के तहत की जा रही है. एक प्रेस विज्ञप्ति में लक्जमबर्ग से संचालित स्टोली समूह ने कहा कि अब वोदका की बिक्री और विपणन स्टोली के नाम से होगा। उल्लेखनीय है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक रहे रूसी अरबपति यूरी शेफलर ने स्टोली समूह की स्थापना वर्ष 1997 में की थी। चार साल बाद उन्हें निर्वासित कर दिया गया और वह लातविया चले आए.