पेरिस: फ्रांसीसी पुलिस ने शनिवार को येलो वेस्ट (पीले रंग की जैकेट) आंदोलन के दौरान 90 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. दरअसल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सड़क पर खड़े होकर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.
बता दें, पिछले हफ्ते फ्रांस में प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हुई थी, जिसमें तीन पुलिसकर्मी और दो अर्धसैनिक अधिकारी घायल हो गए.
गौरतलब है कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ पिछले साल नवंबर से पूरे फ्रांस में व्यापक आंदोलन चल रहा है. इस दौरान हजारों प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर उतर गए.
फ्रांस में प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हुई... हालांकि फ्रांस की सरकार ने ईंधन करों में वृद्धि करने की अपनी योजना को वापस ले लिया है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने अपनी 'आर्थिक और सामाजिक आपातकालीन योजना' के हिस्से के रूप में, लोगों के लिए प्रति माह 100 यूरो की न्यूनतम मजदूरी वृद्धि की घोषणा की थी.
लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अपने विरोध को जारी रखा, जो अबतक 21 सप्ताहों से लगातार जारी है. उनके इस कदम को लेकर राष्ट्रपति मैक्रोन के इस्तीफे की लगातार मांग हो रही है.
इसे भी पढ़ें- फ्रांस: येलो-वेस्ट प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, आंसू गैस के गोले दागे
फ्रांसीसी सरकार के अनुसार 'येलो वेस्ट' विरोध करने वाले 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
प्रदर्शन शुरू होने से अबतक 8,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 2,000 अन्य को हिरासत में भेजा गया है.
उल्लेखनीय है कि फ्रांस में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद प्रदर्शनकारी पीले रंग की जैकेट पहनकर सड़कों पर उतर गए है, जो भी इस प्रदर्शन में जुड़ता रहा वह भी पीले रंग की जैकेट पहनकर के आंदोलन करता है. इस प्रकार पीले रंग की जैकेट पहन कर आंदोलन किए जाने के कारण ही इसका नाम 'येलो वेस्ट आन्दोलन' रखा गया है.