ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ (ईयू) के नेता अगले सप्ताह जलवायु परिवर्तन, कोरोना वायरस महामारी तथा अन्य मुद्दों पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ चर्चा करेंगे. यह चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी.
ईयू ने बुधवार को एक बयान में कहा कि काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल सोमवार को जिनपिंग के साथ कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे. आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भी कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगी.
इस वीडियो सम्मेलन में व्यापार मुद्दे भी उठेंगे. यूरोपीय संघ के सदस्य देश अपनी कंपनियों के लिए चीनी बाजार में पहुंच की मांग कर रहे हैं.