बर्लिन : लीबिया में शांति स्थापित करने और उसे 'दूसरा सीरिया' बनने से रोकने के प्रयास के तहत विश्व नेता रविवार को बर्लिन में एकत्र हुए.
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने रविवार को बर्लिन में कांगो के राष्ट्रपति डेनिस सासुओ नोगेसो (Denis Sassou Nguesso) का सम्मेलन शुरू होने से पहले स्वागत किया.
राष्ट्रपति लीबिया पर अफ्रीकी संघ की उच्च-स्तरीय समिति के अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.
चांसलर एंजेला मर्केल के अलावा रूस, तुर्की और फ्रांस के राष्ट्रपति सहित कई विश्व नेता स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे संयुक्त राष्ट्र के तत्त्वावधान में बैठक करेंगे.