दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लीबिया में शांति बहाल करने के लिए बर्लिन में मिलेंगे विश्व नेता - world leaders on libya

लीबिया में तानाशाह गद्दाफी की मौत के बाद से अराजकता की स्थिति बनी हुई है. वहां शांति स्थापित करने के लिए विश्व नेता जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एकत्र  हुए. पढ़ें पूरी खबर...

world leaders on libya
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 19, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 5:57 PM IST

बर्लिन : लीबिया में शांति स्थापित करने और उसे 'दूसरा सीरिया' बनने से रोकने के प्रयास के तहत विश्व नेता रविवार को बर्लिन में एकत्र हुए.

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने रविवार को बर्लिन में कांगो के राष्ट्रपति डेनिस सासुओ नोगेसो (Denis Sassou Nguesso) का सम्मेलन शुरू होने से पहले स्वागत किया.

राष्ट्रपति लीबिया पर अफ्रीकी संघ की उच्च-स्तरीय समिति के अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

कांगो के राष्ट्रपति बर्लिन पहुंचे

चांसलर एंजेला मर्केल के अलावा रूस, तुर्की और फ्रांस के राष्ट्रपति सहित कई विश्व नेता स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे संयुक्त राष्ट्र के तत्त्वावधान में बैठक करेंगे.

इस शिखर सम्मेलन का प्रमुख लक्ष्य इस क्षेत्र में विदेशी ताकतों के बढ़ते हस्तक्षेप और इन्हें युद्ध का सामना करने से रोकना है..फिर चाहे वे हथियारों से हो, सैनिकों के जरिए हो या धन मुहैया करा कर.

पढ़ें-यमन : विद्रोहियों के मिसाइल हमले में मारे गए 70 सैनिक

जर्मन सरकार के अधिकारियों के अनुसार लीबिया के दो मुख्य प्रतिद्वंद्वी नेता: प्रधान मंत्री फैज सरराज और जनरल खलीफा हिफ्टर के सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि वर्ष 2011 में तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी की मौत के बाद से लीबिया में अराजकता की स्थिति है.

Last Updated : Jan 19, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details