जिनेवा : कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस के अब तक 10,357,662 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 5,08,055 लोगों की इससे मौत हो गई है.
बुधवार को आई विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में जानकारी दी गई की बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमित 1,63,939 नए मामले मिले और 4,188 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई.
वहीं अमेरिका 5.2 मिलियन मामलों के साथ अब भी शिर्ष पर बना हुआ है. वहीं यूरोप में 2.7 मिलियन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.