पेरिस: नोट्रे डेम गिरिजाघरमें विस्फोट करने की साजिश रचने वाली में फ्रांसीसी महिलाओं के खिलाफ आज पेरिस के एक कोर्ट में सुनवाई चल रही है. दोनों महिलाओं को तीन साल पहले नोट्रे डेम गिरिजाघर को विस्फोट करने की साजिश में पकड़ा गया था.
बता दें कि साल 2016 में दोनों को पेरिस में नोट्रे डेम गिरिजाघर के पास कार बम विस्फोट करने की योजना बनाने के आरोप में पकड़ा गया था .
हालांकि, नोट्रे डेम को उड़ाने की यह साजिश नाकाम रही, और किसी को चोट नहीं पहुंची.
नोट्रे डेम के पास हमले के प्रयास मे महिलाओं की कोर्ट मे होगी सुनवाई पढ़ें:हाउडी मोदी बड़े विचारों, दूरदर्शी नेतृत्व का जबरदस्त प्रदर्शन : अमेरिकी राजनयिक
अभियोजकों का कहना है कि महिलाओं को फ्रांस के सबसे कुख्यात IS (इस्लामिक स्टेट) कार्यकर्ताओं द्वारा भर्ती किया गया था. और उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में दर्जनों लोगों की जान भी जा सकती थी.
आपको बता दें कि 22 साल के इनेस मदनी को इस विस्फोट की साजिश रचने में अहम भूमिका मानी जा रही है.
फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित नॉट्रे डेम कैथेड्रल के सामने एक हमलावर ने पुलिस अफसर पर हथौड़े से हमला कर दिया था. वहां पर मौजूद अन्य अफसर ने हमलावर को गोली मारकर घायल कर दिया था. नोट्रे डेम फ्रांस में सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है. कुछ समय से लंदन और पेरिस दोनों आतंकियों के निशाने पर है