दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अगर रूस-यूक्रेन संकट युद्ध में बदला तो विनाशकारी होगा : गुतारेस - संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस रूस-यूक्रेन संकट

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (United Nations Secretary-General Antonio Guterres)ने शुक्रवार को आगाह किया कि अगर रूस-यूक्रेन संघर्ष युद्ध में बदल गया तो यह विनाशकारी होगा.

Will be 'catastrophic' if Russia-Ukraine crisis turns into war: Guterres
अगर रूस-यूक्रेन संकट युद्ध में बदला तो विनाशकारी होगा : गुतारेस

By

Published : Feb 19, 2022, 7:14 AM IST

संयुक्त राष्ट्र:संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (United Nations Secretary-General Antonio Guterres ) ने शुक्रवार को आगाह किया कि अगर रूस-यूक्रेन संघर्ष युद्ध में बदल गया तो यह विनाशकारी होगा. इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि कूटनीति का कोई विकल्प नहीं है.

अमेरिकी अनुमानों के अनुसार, रूस ने यूक्रेन के आस-पास 1,69,000 से 1,90,000 सैनिकों को एकत्र कर लिया है जबकि 30 जनवरी को करीब 1,00,000 सैनिक थे. गुतारेस ने शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 'यूक्रेन के आसपास रूसी सैनिकों के जमावड़े के बीच, मैं यूरोप में बढ़ते तनाव और सैन्य टकराव की अटकलों को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हूं.

मुझे अब भी लगता है कि ऐसा नहीं होगा. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो यह विनाशकारी होगा.' इस सम्मेलन में कोई रूसी नेता उपस्थित नहीं थे. उन्होंने रेखांकित किया कि कूटनीति का कोई विकल्प नहीं है. और सबसे जटिल सहित सभी मुद्दों का राजनयिक ढांचे के जरिए हल किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन संकट : रूस करेगा आक्रमण! अमेरिका पीछे हटा, कहा- नहीं भेजेंगे सैनिक

उन्होंने कहा कि यह तनाव में कमी लाने का उचित समय है. गुतारेस ने सभी पक्षों से अपने बयानों को लेकर बेहद सावधान रहने का आग्रह करते हुए कहा कि सार्वजनिक बयानों का मकसद तनाव कम करना होना चाहिए, न कि उन्हें भड़काना.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details