दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे लंदन की अदालत में पेश - लंदन की कोर्ट में पेश हुए असांजे

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे लंदन की अदालत में सुनवाई के लिए पेश हुए. असांजे पर अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का आरोप लगा है.

जूलियन असांजे.

By

Published : Oct 21, 2019, 9:50 PM IST

लंदन : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे पर अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का आरोप लगा है. पेंटागन कंप्यूटर को कथित रूप से हैक करने के लिए असांजे पर अमेरिका के प्रत्यर्पण का मामला दर्ज है. इसी मामले में सोमवार को लंदन कोर्ट में सुनवाई के लिए असांजे की पेशी हुई.

पेंटागन कंप्यूटर को कथित रूप से हैक करने के मामले में अमेरिकी अधिकारियों ने पूर्व सरकारी खुफिया विश्लेषक चेल्सी मैनिंग को भी शामिल बताया था. बताया जाता है कि असांजे ने चेल्सी के साथ मिलकर पासवर्ड क्रैक किया था.

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे लंदन की अदालत में हुए पेश.

48 वर्षीय असांजे की कानून टीम उनके प्रत्यर्पण से जुड़ी सुनवाई टालने की मांग कर रही थी. टीम का कहना है कि एक पत्रकार पर लगे जसूसी के पूराने आरोप के खिलाफ दलीले तैयार करने के लिए उन्हे समय की जरूरत थी.

पढ़ें :ब्रिटेन की संसद के निलंबन पर कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत

बता दें, इस मामले का हल निकालने के लिए एक महीने का संभावित समय लगेगा. इस दौरान दोनों ही पक्ष अपनी अलग-अलग मांग सामने रखेंगे.

कोर्ट में असांजे की पेशी से ठीक पहले सोमवार को फोटोग्राफर्स और असांजे के समर्थक एक गाड़ी के पीछे दौड़ने लगे. लोगों को कहना था कि उस गाड़ी में असांजे सवार थे. ये गाड़ी वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details