लंदन : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे पर अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का आरोप लगा है. पेंटागन कंप्यूटर को कथित रूप से हैक करने के लिए असांजे पर अमेरिका के प्रत्यर्पण का मामला दर्ज है. इसी मामले में सोमवार को लंदन कोर्ट में सुनवाई के लिए असांजे की पेशी हुई.
पेंटागन कंप्यूटर को कथित रूप से हैक करने के मामले में अमेरिकी अधिकारियों ने पूर्व सरकारी खुफिया विश्लेषक चेल्सी मैनिंग को भी शामिल बताया था. बताया जाता है कि असांजे ने चेल्सी के साथ मिलकर पासवर्ड क्रैक किया था.
48 वर्षीय असांजे की कानून टीम उनके प्रत्यर्पण से जुड़ी सुनवाई टालने की मांग कर रही थी. टीम का कहना है कि एक पत्रकार पर लगे जसूसी के पूराने आरोप के खिलाफ दलीले तैयार करने के लिए उन्हे समय की जरूरत थी.