बर्लिन : विशेष विमान से जर्मनी लाए गए रूसी नेता एलेक्सी नवलनी को देखने रविवार को उनकी पत्नी और एक शीर्ष सहयोगी यहां पहुंचे. संदिग्ध रूप से जहर दिए जाने के बाद जर्मनी में उनका इलाज चल रहा है.
नवलनी को शनिवार को साइबेरिया से जर्मनी लाया गया था, क्योंकि जर्मन चिकित्सक इस बात पर अड़ गए थे कि उनकी हालत भले ही स्थिर है, लेकिन उन्हें इलाज के लिये बर्लिन के चैरिटी अस्पताल लाने में कोई समस्या नहीं है.
रविवार को नवलनी की पत्नी युलिया नवलन्या और सहयोगी लियोनिड वोल्कोव ने अस्पताल पहुंच कर रूसी विपक्षी नेता के स्वास्थ्य की जानकारी ली. हालांकि, उन्होंने संवाददाताओं से इस बारे में कुछ नहीं कहा.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कटु आलोचक और भ्रष्टाचार की जांच करने वाले 44 वर्षीय नेता को बृहस्पतिवार को साइबेरिया के ओम्सक के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था.