दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूसी नेता नवलनी को देखने जर्मनी पहुंचीं उनकी पत्नी और सहयोगी - एलेक्सी नवलनी की पत्नी

जर्मनी में इलाजरत रूसी नेता नवलनी की पत्नी और उनके सहयोगी उन्हें देखने के लिए रविवार को साइबेरिया से जर्मनी पहुंचे. हालांकि इस बारे में उन्होंने मीडिया से कुछ भी नहीं कहा.

नवलनी
नवलनी

By

Published : Aug 23, 2020, 8:44 PM IST

बर्लिन : विशेष विमान से जर्मनी लाए गए रूसी नेता एलेक्सी नवलनी को देखने रविवार को उनकी पत्नी और एक शीर्ष सहयोगी यहां पहुंचे. संदिग्ध रूप से जहर दिए जाने के बाद जर्मनी में उनका इलाज चल रहा है.

नवलनी को शनिवार को साइबेरिया से जर्मनी लाया गया था, क्योंकि जर्मन चिकित्सक इस बात पर अड़ गए थे कि उनकी हालत भले ही स्थिर है, लेकिन उन्हें इलाज के लिये बर्लिन के चैरिटी अस्पताल लाने में कोई समस्या नहीं है.

रविवार को नवलनी की पत्नी युलिया नवलन्या और सहयोगी लियोनिड वोल्कोव ने अस्पताल पहुंच कर रूसी विपक्षी नेता के स्वास्थ्य की जानकारी ली. हालांकि, उन्होंने संवाददाताओं से इस बारे में कुछ नहीं कहा.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कटु आलोचक और भ्रष्टाचार की जांच करने वाले 44 वर्षीय नेता को बृहस्पतिवार को साइबेरिया के ओम्सक के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था.

उनके समर्थकों के मुताबिक, हवाई अड्डे पर जो चाय उन्हें पीने के लिए दी गई थी ,उसमें जहर मिला हुआ था. उन्होंने यह आरोप भी लगाया गया था कि उनकी बीमारी तथा जर्मनी के एक बड़े अस्पताल में चिकित्सा के लिए भेजे जाने में विलंब के पीछे क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) का हाथ है.

पढ़ें -पुतिन के कट्टर आलोचक नवेलनी को इलाज के लिए जर्मनी लाया गया

नवलनी के समर्थकों और उनके परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उन्हें जहर दिया गया है, लेकिन साइबेरियाई अस्पताल के चिकित्सकों ने इस बात से इनकार किया है.

रूसी स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार सुबह कहा कि अब तक की गई जांच में उनके शरीर के अंदर किसी जहर की मौजूदगी का कोई साक्ष्य नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details