जेनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप प्रमुख ने कहा है कि आंकड़े दर्शाते हैं कि इस क्षेत्र में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले 95 प्रतिशत से अधिक लोगों की आयु 60 वर्ष से अधिक थी. लेकिन डॉ़ हांस क्लुगे ने कहा कि केवल आयु ही बीमारी में एकमात्र जोखिम नहीं है.
क्लुगे ने कहा, 'ये धारणा तथ्यात्मक रूप से गलत है कि कोविड-19 केवल बुजुर्ग लोगों पर प्रभाव डालता है.'
कोपेनहेगन में गुरुवार को ऑनलाइन प्रेसवार्ता में क्लुगे ने कहा, 'युवा लोग भी इससे अपराजित नहीं हैं.'
संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य संस्था का कहना है कि 50 से कम आयु वर्ग के लोगों में मध्यम या गंभीर संक्रमण होता है.
क्लुगे ने कहा, 'किशोरों और 20 वर्ष के आसपास की आयु वाले लोगों में भी गंभीर संक्रमण देखा गया और इनमें से कई को गहन चिकित्सा की जरूरत पड़ी जबकि दुर्भाग्य से कुछ की मौत हो गई.'