बर्लिन : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ने हेल्थ केयर में डिजिटल परिवर्तन के लाभों को प्रोत्साहित किया है. साथ ही यह भी चेतावनी दी कि डिजिटल तकनीकों का 'बुद्धिमानी से उपयोग' करने की आवश्यकता है.
डब्ल्यूएचओ चीफ टेड्रोस अधानोम घेब्रेसियस ने सोमवार को विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन के दूसरे दिन यह टिप्पणी की. यह सम्मेलन बर्लिन में होने वाला था, लेकिन महामारी के कारण इसे ऑनलाइन आयोजित किया गया.
उन्होंने कहा कि हम अभी यह देख रहे हैं कि कैसे ये नए उपकरण हमारे प्रयासों का समर्थन कर सकते हैं, जब दुनिया 'डिजिटल युग की पहली महामारी' का अनुभव कर रही है.