दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डब्ल्यूएचओ ने चीन के टीके के आपात इस्तेमाल पर निर्णय को लेकर समिति गठित की - चीन के टीके के आपात इस्तेमाल पर

डब्ल्यूएचओ ने एक प्रमुख समिति का गठन किया है. यह समिति यह तय करेगी कि चीन निर्मित कोविड-19 टीके को आपात स्थिति में प्रयोग के लिए मंजूरी दी जाए या नहीं.

डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ

By

Published : May 8, 2021, 5:09 AM IST

जिनेवा :विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) शुक्रवार को एक प्रमुख समिति का गठन यह तय करने के लिए किया कि क्या चीन निर्मित कोविड-19 टीके को आपात स्थिति में इस्तेमाल के वास्ते मंजूरी दी जाए या नहीं. यह जानकारी डब्ल्यूएचओ एक प्रवक्ता ने दी.

पढ़ें -महामारी में मदद के लिए वैश्विक कार्यबल की संचालन समिति से जुड़े सुंदर पिचाई

इससे संभावित रूप से संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम के माध्यम से लाखों खुराकों को जरूरतमंद देशों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा. एक तकनीकी सलाहकार समूह द्वारा समीक्षा से आने वाले हफ्तों या महीनों में संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवैक्स कार्यक्रम में सिनोफार्म टीके के शामिल होने की संभावना तय हो सकेगी. इससे इस टीके को अमेरिका के लिए क्षेत्रीय कार्यालय और बच्चों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ के माध्यम से वितरित किया जा सकेगा.

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमियर ने कहा कि फैसला अगले शुक्रवार तक होने की उम्मीद है. प्रभावशीलता की जानकारी के अलावा सिनोफार्म ने अपने दो टीकों के बारे में बहुत कम सार्वजनिक आंकड़े जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details