दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ को 61.5 मिलियन डॉलर की जरूरत

चीन में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन घातक होता जा रहा है. ऐसे में देश इससे निपटने के हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं इस जानलेवा वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इस बीमारी से लड़ने के लिए उसे 61.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Feb 5, 2020, 7:50 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:52 AM IST

who-on-coronavirus-outbreak
कोरोना वायरस से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ को 61.5 मिलियन डॉलर की जरूरत

जिनेवा : चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन का बयान सामने आया है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के निकटवर्ती प्रभावों को दूर करने के लिए उसे 61.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की जरूरत है.

इस संबंध में स्वास्थ्य प्राधिकरण के कार्यकारी बोर्ड ने जिनेवा में एक सत्र में कहा कि कोरोना वायरस से बचने के उपायों को तीन महीनों के भीतर ही किया जाना था.

डब्ल्यूएचओ को अंतरराष्ट्रीय समन्वय तंत्र स्थापित करने के लिए 12 मिलियन अमेरीकी डालर की जरूरत है. इसके साथ ही महामारी और फंड की आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी का आकलन करने संबंधी 45 मिलियन अमेरीकी डॉलर की जरूरत है.

पढ़ें : वुहान से लाए गए 18 दक्षिण कोरियाई लोग अस्पताल में भर्ती

इसके अलावा अनुसंधान के लिए एजेंसी को 4.5 मिलियन अमेरीकी डालर की भी आवश्यकता है.

गौरतलब है कि वुहान में जन्मे कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए कई देश काम कर रहे हैं, ताकि इस बीमारी से लड़ने के लिए टीका विकसित किया जा सके.

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details