जेनेवा : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के बाहर इस वायरस के 83 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. डब्ल्यूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह जानलेवा वायरस दुनिया को 146 देशों में फैल चुका है. इस वायरस से दुनियाभर में 6,506 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान शहर में खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप फैला और देखते ही देखते इस वायरस ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 80,860 मामलों की पुष्टि हुई है, वहीं इस वायरस से 3,213 लोगों की मौत हो चुकी है.