जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए दो मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किए हैं. पहला एप महामारी के दौरान अपने जीवन-रक्षक कौशल का विस्तार करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है. दूसरा एप डब्ल्यूएचओ इन्फो आम जनता को जानकारी देने के लिए बनाया गया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले एप का नाम डब्ल्यूएचओ अकादमी रखा है. इसके जरिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को फायदा मिलेगा. वे कोविड ज्ञान संसाधन तक पहुंच सकते हैं. इसमें अप-टू-मिनट मार्गदर्शन, उपकरण, प्रशिक्षण और आभासी कार्यशालाएं शामिल हैं, जो उन्हें कोविड-19 रोगियों की देखभाल करने में मदद करेंगे. इसके जरिए वे खुद को भी सुरक्षित रख सकते हैं.
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एदनोम घेब्रेयेसस ने कहा, 'इस नए मोबाइल एप के साथ, डब्लूएचओ हर जगह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए सीखने और ज्ञान-साझा करने की शक्ति को सीधे हाथ में ले रहा है.'
एप्लिकेशन को 20,000 वैश्विक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सर्वेक्षण के आधार पर बनाया गया है. इनमें अधिकतर ने खुद को महामारी के खिलाफ तैयार करने के लिए आभासी लर्निंग पर जोर देने की वकालत की है.