दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डब्ल्यूएचओ ने अमीर देशों द्वारा कोविड रोधी टीके कम दान करने पर अफसोस जताया - डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने अमीर देशों द्वारा विकासशील देशों को कोरोना वायरस रोधी टीकों की तत्काल आपूर्ति किए जाने की कमी को लेकर अफसोस जाहिर किया है.

general
general

By

Published : Jun 27, 2021, 10:22 PM IST

जिनेवा : डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम गेब्रेयेसस ने शुक्रवार को कहा कि टीकों के आवंटन के लिये बनाए गए परामर्श समूह की एक हालिया बैठक में चर्चा के लिए कुछ नहीं था. उनके शब्दों में में आवंटित करने के लिए कोई टीका नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ दानदाताओं द्वारा व्यक्त की गई अफ्रीकी देशों के पास टीका देने के लिये अवसंरचना न होने और टीकों को लेकर लोगों में हिचकिचाहट जैसी चिंताएं अप्रासंगिक हैं.

यह भी पढ़ें-ब्रिटिश सरकार स्वास्थ्य मंत्री का वीडियो लीक होने के मामले की जांच करेगी

उन्होंने अमीर राष्ट्रों की आलोचना की, जो इसे टीके दान न करने के लिए एक बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details